Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

20/recent/ticker-posts

क्या आप interview देने जा रहे हैं? जरूर पढ़े – interview में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

नमस्ते दोस्तों ,आज हम Interview से सम्बंधित कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स पढ़ेगें और समझने का प्रयास करेंगे तप चलिए दोस्तों सुरु करते है
Best interview preparation in hindi

क्या आप interview देने जा रहे हैं? जरूर पढ़े – interview में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न:-

Best Interview tips in hindi

आज प्राइवेट नौकरी पाने के लिए सबसे अहम् अंग interview का ही मन जाता है , interview में आपकी छवि ही आपकीजब दिलाने में सबसे अहम् भूमिका निभाती है ,लेकिन कई बार हम interview में ऐसी छोटी छोटी गलतिया कर जाते है की जो हमें उस नौकरी के लिए अयोग्य बनाने का कारन होते है .तो आइये आज हम ऐसे ही कुछ प्रश्नो से आपको रूबरू कराते है , जो आपके interview में जरूर पूछे जायेगे इन प्रश्नो के जबाब से आपका प्रेजेंट ऑफ़ माइंड का पता चलता है|

इंटरव्यू के लिए अक्सर यंगस्टर्स कपड़ों से लेकर बायोटाडा तक की तैयारी का ध्यान रखते हैं। और   अगर इंटरव्‍यू पहली बार हो तो तैयारी बहुत मायने रखती है। कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन पर अगर आपने  अमल किया तो आपका इंटरव्यू काफी शानदार हो सकता है।

1.कंपनी के बारे में रि‍सर्च :-  

जिस कंपनी में आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में जितनी भी जानकारी जुटा सकें जुटा लें कंपनी के उत्पाद या सेवा के बारे में, कंपनी की ग्रोथ के बारे में। कंपनी की वेबसाइट से   जरूरी जानकारी लें।

2.जवाबों की तैयारी :-

इंटरव्यू के दौरान कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनके पूछे जाने की पॉसि‍बि‍लि‍टी काफी ज्यादा रहती है, जैसे आपने पहले कहां नौकरी की थी या आपके पास कितना व कैसा एक्‍सपीरि‍एंस है या अपने बारे में कुछ बताएँ आदि।

इन प्रश्नों के अलावा कुछ टेक्‍नि‍कल सवाल भी हो सकते हैं जिनका संबंध आपकी पढ़ाई से हो सकता है। इन सवालों के जवाब पहले से तैयार कर लें और हो सके तो एक बार इसकी तैयारी भी कर लें। याद रखें इंटरव्यू में बिना तैयारी के बिलकुल न जाएं।

3.चेक लिस्ट बनाएं :-

इंटरव्यू के दौरान लगने वाले कागजात, सर्टिफिकेट आदि की चेक लिस्ट बनाकर रखें। कई बार इंटरव्यू में प्रेजेंटेशन भी देना पड़ता है। ऐसे में इस प्रेजेंटेशन के लिए पहले से इसे   सीडी व पेन ड्राइव में जरूर रख लें।

4.समय से पहले ही पहुंचें :-

इंटरव्यू के वेन्‍यू पर बि‍फोर टाइम पहुंचें। हो सके तो आधा घंटा वहां बिताएं ताकि आप उस माहौल में अपने आपको सही तरीके से ढाल सकें    और इंटरव्यू के दौरान आप नर्वस न हो।

5.पॉजि‍टि‍व रहें  :- 

मन में ऐसा कोई डाउट बिलकुल भी न रखें कि आप इंटरव्यू अच्छा नहीं दे पाएंगे। पॉजि‍टि‍व एप्रोच बनाए रखें।

6.कपड़ों का सि‍लेक्‍शन :-

ज्‍यादातर इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल कपड़े ही पसंद किए जाते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका पहनावा सबकुछ नहीं, पर बहुत कुछ है इस कारण आपकी पर्सनलि‍टी  को सूट करे, ऐसे ही फॉर्मल कपड़े सि‍लेक्‍ट करें।

7.खुशमिजाजी :-

आपका खुशमिजाज होना इंटरव्यू के दौरान के माहौल को काफी खुशनुमा बना देगा। इसके अलावा आपकी मधुर मुस्कान, हाथ मिलाने का तरीका, आँखें भी आपकी पर्सनालि‍टी का हिस्सा है और अगर इसका इस्तेमाल आपने सही तरीके से कर दिया तब आपका इंप्रेशन काफी अच्छा पड़ सकता है।

8.बीच में न टोकें :-

अक्सर यह देखने में आता है कि इंटरव्यू पेनल के मेम्‍बर्स एक से ज्यादा होते हैं। मेम्‍बर्स एक के बाद एक प्रश्न पूछते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप सभी सदस्यों से मुखातिब होते हुए सवालों का जवाब दें और कभी भी इंटरव्यू लेने वाले को बीच में न टोकें।

9.शिकायत न करें :-

इंटरव्यू में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप कोई नौकरी छोड़कर आए हैं, तो उस ऑर्गनाइजेशन की बुराई बिलकुल भी न करें।इंटरव्यू समाप्त होने के बाद इंटरव्यू बोर्ड को धन्यवाद कहना न भूलें।

जब भी आप जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते हो  तो कुछ सात सवाल ऐसे होते है की ये लगभग सारे इंटरव्यू में पूछे जाते है :-

तो चलिए दोश्तो देखते है की वो दश प्रश्न कौन कौन से है जिसका जबाब हमें देना है|

(1 )अपने बारे में कुछ बतायें :-

यह वह समय है है जब आप अपने बारे में संक्षिप्त विवरण दे सकते है जिसमे शिक्षा ,प्रोफेशनल उपलब्धिया  ,भावी लक्षो के अतिरिक्त जॉब के लिए लिया गया प्रखिक्षां भी शामिल हो .

दुशरे सब्दो में हम कह सकते है की आपके बारे में जीतनी उपयोगी जानकारी है ,जितना हो सके काम से कम से कम शब्दों में बतायें ,और  जितना हो सके आत्म प्रशंशा से बचे |

(2)आप यहाँ काम करना क्यों चाहते है? :-

इस सवाल के जवाब में आप कंपनी के प्रति अपने झुकाव या लगाव की वजह को जाहिर करे ,अपनी जानकारी के आधार पर आपने जो भी कम्प्नी के बारे में जानते है उसे बतायें ,साथ में यह भी बतायें की आपके योगदान से कंपनी को फायदा कैसे मिल सकता है |

 (3 )आप अपनी वर्तमान नौकरी को क्यों छोड़ना चाहते है :-

कभी भी आपने मौजूदा प्रतिष्ठान की कमिया या गलतिया न गिनाये .यह ध्यान रखे की इंटरव्यू लेने वाला यह जानने की इच्छुक रहता है की कही आपको उस कमानी से कोई समस्या तो नहीं है .

दूसरे आपके वाक्यों से आपके स्वाभाव व् सोच को भी समझ रहा होता है इसलिए जो भी जवाब दे सोच समझ  कर दे | यदि कोई समस्या रही है तो उसके बारे में पहले से बता देना ठीक रहेगा | यदि आपने कही कोई गलती किया है तो बताइये की आपने आपने गलती से सबक लिया है|

ईमानदारी बरतें ,अपने उत्तरदैतव को समझें. यदि कही कोई गलती की है तो बताईये कही कोई समस्या है तो उसे छुपाने की कोशिस या बहाना बनाने के बजाय साफ कह दे तो ज्यादा बेहतर रहेगा |

(4)आपका सबसे बड़ी कमजोरी क्या है :-

सकारत्मक बनिए .अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाइये .जैसे की आप अकशर आपने काम को लेकर चिंतित रहते है और अपना काम धीरे धीरे करते है तो इसके जगह पर कहिये की ,आप अपना काम इसलिए धीरे करते है, की कोई गलती होने की गुंजाइस न हो |

(5)आप स्वयं काम करना चाहेगें की दुसरो की मदद लेना चाहेंगे :-

इस question के जवाब में आप या जताने की कोसिस करे की आप सारे काम अकेले भी कर सकते है लेकिन किसी का  help  लेना पड़े तो भी आप नहीं हिचकिचाएंगे | और आप help  इसलिए लेंगे ताकि एक दुसरो से भी अपना ताल मेल बना रहे |और अपना काम असानिं से और जल्दी हों सके |

(6)आपको अपने करिअर से क्या उमीदे है:-

इस प्रश्ना का जवाब आप सोच समझ कर दे ,आप से interview  लेने वाला यहाँ जानने की कोसिस करता है की आप का कॅरिअर प्लानिंग क्या है , और आप कंपनी के लिए क्या कर सकते है .

बोलने में बिलकुल न हिचकिचाए ,पुरे कॉन्फिडेंस के साथ बोले |ओवर कॉन्फिडेंस न दिखाए |आप ऐसे बात करे जैसे आप किसी ऐसे दोस्त से बात कर रहे हो जिसके नजर में आपका इमेज बहुत अच्छा हो | अपने इच्छाओ और लक्षो के बारे में बताये |

interview

(7)आप अपने खाली समय में क्या करना पसंद करते हो :-

इंटरव्यू लेने वाला आप से यह जानना चाहता है की आप का अपने काम के आलावा किस किस चीजों में ज्यादा इंटरेस्ट है ,अपने काम के अल्वा भी रूचि रखने वाले अधिक तेज दिमाग के होते है

तो आप यहाँ पर इंडोर या आउट डोर गेम जो आप को पसंद है बताइये | इससे  यह पता चलता है की आप  टीम को लीड कर सकते है की नहीं अथवा आप में लीडरशिप क्वॉलिटी है या नहीं |

यदि आप student है तो आपको निचे दिए गए पोस्ट जरुर पड़ना चाहिए-

दोस्तों ,हमारे साथ बने रहने के लिए हमें Facebook ,google + ,और Twitter पर फॉलो कीजिये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement